ई-कवच एप पर डाटा इंट्री के लिए मिला प्रशिक्षण, शत प्रतिशत टीकाकरण लक्ष्य

January 7, 2023 9:21 AM0 commentsViews: 161
Share news

फोटो- हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर करौंदा मसिना में आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देती सीएचओ शारदा कुमारी

अजीत सिंह 

सिद्धार्थनगर। पांच साल तक के बच्चों को एमआर की दो डोज सहित अन्य वैक्सीन की छूटी हुई डोज दी जानी है। टीकाकरण का आंकड़ा 95 फीसदी से अधिक करना है। इसके लिए आगामी तीन माह में प्रदेश के सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पांच साल तक के बच्चों का हेड काउंट सर्वे कर उनकी टीकाकरण की स्थित देखनी है। तय प्रारूप पर इसकी रिपोर्ट ई-कवच पोर्टल पर अपडेट की जाएगी। आशा, आंगनबाड़ी, शहरी मोबिलाइजर, लिंक वर्कर घर-घर जाकर रिपोर्टिंग करेंगी।

हर घर पर मार्किंग की जाएगी। फिर छूटे हुए बच्चों का माइक्रो प्लान के हिसाब से टीकाकरण किया जाएगा। सर्वे में चिन्हित बच्चों के लिए 9 जनवरी से 20 जनवरी तक सभी गांवों में टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे। शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोगिया अंतर्गत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर करौंदा मसिना पर आशा कार्यकर्ताओं, संगिनीओ को ई-कवच एप पर डाटा इंट्री के लिए सूचनाएं दर्ज करने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी शारदा कुमारी ने प्रशिक्षण दिया।

उन्होंने बताया कि टीकाकरण के लिए प्रदेश भर में जनवरी, फरवरी और मार्च में विशेष टीकाकरण पखवाड़े आयोजित किए जाएंगे। पहला पखवाड़ा 9 से 20 जनवरी के मध्य, दूसरा 13 से 24 फरवरी के बीच और तीसरा 13 से 24 मार्च तक आयोजित होगा। यह विशेष पखवाड़े टीकाकरण के नियमित आयोजित होने वाले सत्रों से अलग होंगे।

इस मौके पर एएनएम भारती देवी, श्वेता चौधरी, रीतू मिश्रा, आशा संगिनी कमलेश पाल, अंजलि, आशा कार्यकर्ता भगवती, कमला, ज्ञानमती, लक्ष्मी, मीरा, प्रभावती, रेनू, शकुंतला, सुंदरी, रीता, सरोजनी, उर्मिला, सुनीता आदि की उपस्थिति रही।

Leave a Reply