धनबलियों को नकार कर जनता ने जिताया, सो जनता के साथ रहने का वायदा- अतीकुर्रहमान
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगर। जिले की सबसे बड़ी नगर पंचायत डुमरियागंज की नव निर्वाचित अध्यक्ष शजिया अतीक के प्रतिनिधि अतीकुर्रहमान ने एक साक्षात्कार में कहा गरीबों के ईमान की ताकत ने डुमरियागंज में बाहुबली व जातिवादी ताकतों को नकार दिया है। इसलिए वे भी सत्य के पक्षधर अपने समर्थर्कों के सपनों को साकार करने के लिए विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगें। आज कपिलवस्तु पोस्ट से बातचीत करते हुए अतीकुर्रहमान ने कहा कि कि नगर पंचायत का चहुंमुखी विकास उनकी पहली प्राथमिकता होगी। यह नगर पंचायत आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश की अग्रणी नगर पंचायतों में गिना जाएगा। जनता से उन पर जो विश्वास जताया है। वे उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।
अतीकुर्रहमान ने कहा कि जनता ने धनबलियों एवं जातिवादी राजनीति करने वालों को नकार कर मुझ पर भरोसा किया है।उन्होंने धनबलियों के धन को नकार कर आम आदमी के साथ रहने वाले को वोटदे कर चुना है। इसलिए वे भी जनता के विश्वास और उम्मीद पर पूरी तरह खरा उतरने का प्रयास करेंगे। वे शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतार कर नगर पंचायत को आदर्श नगर पंचायत के रूप में विकसित करेंगे। उन्होंने मतदाताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि डुमरियागंज की जनता ने उनकी पत्नी को नगर पंचायत डुमरियागंज का चेयरमैन बनाकर उन्हें आजीवन ऋणी कर दिया है और उनके कार्यकर्ता और सहयोगियों का बहुत बड़ा योगदान उनकी जीत में है।
बीते 5 वर्षों में निवर्तमान अध्यक्ष द्वारा कोई विकास कार्य नहीं किया गया। जिसके कारण जनता ने उन पर विश्वास जताकर नगर पंचायत डुमरियागंज का अध्यक्ष बनाया है। वे जनता से वादा करते हैं कि नगर पंचायत के विकास के लिए जो भी जरूरी है करेंगे और जनता के सुख-दुख में शामिल रहने का प्रयास करेंगे। नगर पंचायत में जर्जर सड़क और नालियों का जल्द निर्माण कराया जाएगा। नगर में लगे जर्जर पोल और तारों को जल्द बदलवाया जाएगा।
उन्होंने जनता से अपील किया है कि वे नगर पंचायत का माइक्रो प्लानिंग करा कर यह तय करंगे कि कहां पर किस स्तर के विकास की जरूरत है, तदानुसार वे काम करेंगे। उन्होंने कहा कि अब वे जनता के प्रतिनिधि हैं और किसी के साथ भेदभाव करने के बजाए सभी के साथ समान व्यवहार और विकास कार्य करेंगे।