संघर्ष के दौरान रंग लाएगी शिक्षा मित्रों की एकजुटता

December 18, 2023 5:05 PM0 commentsViews: 361
Share news

अजीत सिंह 

सिद्धार्थनगर। आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के प्रमुख पदाधिकारियों, सदस्यों की सोमवार को आभार बैठक हुई। इस दौरान प्रदेश पदाधिकारियों की उपस्थिति में जिले के शिक्षा मित्रों की अधिकाधिक उपस्थिति पर धन्यवाद और आभार ज्ञापित किया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष हेमंत शुक्ला ने कहा कि आगामी दिनों में होने वाले चरणबद्ध आंदोलन और संघर्ष में निश्चय ही आज की एकजुटता रंग लाएगी। 

बैठक में सर्वसम्मति से मिठवल ब्लाक कार्यकारिणी की ओर से जिला महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष साधना श्रीवास्तव की सहमति, जिला कार्यसमिति के अनुमोदन उपरांत महिला प्रकोष्ठ की मिठवल ब्लॉक अध्यक्ष पद पर पूनम मिश्रा को मनोनीत किया गया।

बैठक में जिला महामंत्री श्याम बिहारी चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष हरिश्चंद्र चौरसिया समेत रामसुख चौधरी, वीरेंद्र प्रताप सिंह, प्रदीप शर्मा, राम जीत मौर्य, अनिल मौर्य, रश्मि त्रिपाठी, चंद्रावती, वंदना सिंह, रीता देवी, सुनीता त्रिपाठी, प्रमिला, प्रियंका सिंह, अशोक अवस्थी, संजय कन्नौजिया, अशोक मौर्य, रत्नेश श्रीवास्तव, बृजनंदन मिश्र, प्रदीप तिवारी, अजय चौधरी, श्यामचंद चौधरी, छोटेलाल, मोती लाल यादव, राम प्रकाश, राजेश, तौलमणि, दिनेश उपाध्याय, बालमुकुंद, राजीव कुमार, विनोद, चतुर्वेदी, सदानंद आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply