शिक्षक दिवस पर पुरस्कार प्राप्त व सेवानिवृत शिक्षकों को किया गया सम्मानित
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। जिला मुख्यालय के लोहिया कला भवन में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा सोमवार को राष्ट्रपति व राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों तथा सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस दौरान लखनऊ में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह व मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के उद्बोधन को वर्चुअलि दिखाया गया जिसमें मुख्यमंत्री ने शिक्षकों को समाज व राष्ट्र का योजक कहते हुए बच्चों के सर्वांगीण विकास करने में कोई कोर कसर न छोड़ने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बांसी के विधायक पूर्व मंत्री राजा जय प्रताप सिंह ने इस वर्ष राज्य पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक दयाशंकर पांडेय को पुरस्कार राशि का चेक व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। साथ ही पूर्व में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक नसीम अहमद व राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों गंगा देवी , डॉ. अरुणेंद्र प्रसाद त्रिपाठी, धर्मराज दूबे, हरिराम विश्वकर्मा, दुर्गेश मिश्रा, रोटेरियन प्रभात जायसवाल सहित 31 मार्च 2022 को सेवानिवृत्त 19 शिक्षकों भी सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि बांसी विधायक जय प्रताप सिंह ने कहा कि पूरे प्रदेश में शिक्षा को मजबूत करने का खाका मुख्यमंत्री जी खींच चुके हैं। समय के साथ पाठ्यक्रम बदले हैं। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति लाया जिससे बदलते समय के साथ हम तैयार हो सकें। भाजपा सरकार ने सरकारी विद्यालयों का कायाकल्प किया है। बेसिक विद्यालयों में नामांकन बढ़ा है। शिक्षकों को बच्चों की प्रतिभा निखारने में पूर्ण मनोयोग से जुटना चाहिए।
प्रभारी जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार ने शिक्षकों से अपेक्षा किया कि उनसे शिक्षा प्राप्त करने वाले बच्चे पूरे विश्व मे नाम रोशन करें। समाजसेवी रोटेरियन प्रभात जायसवाल ने कहा कि स्कूल में पहुंचने वाले बच्चों के अंदर सपनों की उड़ान होती है बस हमें पहचान कर निखारने की जरूरत है।
इसके पूर्व बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में डीआईओएस एएन मौर्य, राधेरमण त्रिपाठी, रामशंकर पांडेय, अभय श्रीवास्तव, अभय सिंह, डॉ. अरुण प्रजापति, नितेश पांडेय, जेपी गुप्ता, दिनेश शर्मा, हरिमोहन सिंह, देवेंद्र यादव सहित सभी जिला समन्वयक व खंड शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिला समन्वय्क सुभाष शुक्ला ने किया।
इन 19 सेवानिवृत्त शिक्षकों को मिला सम्मान
सम्मानित होने वाले सेवानिवृत्त शिक्षकों में प्रेम चंद्र दुबे, अलखनंदनी, श्रीमती रहमुनिशा, सुहेल अहमद, हबीबुल्ला, बाबूराम, बुद्धि सागर, कमलुद्दीन, अब्दुल हन्नानी, चंद्रमणि पांडेय जमील अहमद, हज़रत अली, दशरथ, सर्वजीत विश्वकर्मा, अरविंद कुमार, राजेन्द्र नाथ, जमील अहमद, दुख राम, सतीश चंद्र शुक्ला सम्मिलित रहे।