सेवा यात्रा के दस वर्ष पूर्ण होने पर शिक्षकों ने मनाया पूर्णता समारोह

November 11, 2025 8:57 PM0 commentsViews: 102
Share news

अजीत सिंह 

सिद्धार्थनगर। वर्ष 2015 में आयोजित 72825 शिक्षक भर्ती के अंतर्गत सिद्धार्थनगर में लगभग 2000 शिक्षक/शिक्षिकाओं की नियुक्ति हुई थी। यह प्रदेश की पहली भर्ती थी जो TET एवं लिखित परीक्षा आधारित थी। वर्तमान में भी करीब 1600 शिक्षक जनपद के विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत हैं और शिक्षा की गुणवत्ता, अनुशासन तथा उत्कृष्ट कार्य का उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं। सेवा यात्रा के 10 वर्ष पूर्ण होने पर 9 नवम्बर को गंगा नेशनल पब्लिक स्कूल में भव्य “गौरवशाली 10 वर्ष सेवा पूर्णता समारोह” आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक एवं उद्घोषक सुरेन्द्र गुप्ता रहे।

अन्य संयोजक प्रार्थना मिश्रा, पूनम त्यागी, अलका वर्मा, प्रतिभा त्रिपाठी, निशा त्रिपाठी, वंदना त्रिपाठी, जागृति श्रीवास्तव, सुशीला कुशवाहा, अनुराधा, रमेश जायसवाल, विवेक सिंह, हरिओम गुप्ता, रजनीश श्रीवास्तव, संदीप द्विवेदी, अनूप पाठक, लोकेंद्र, प्रमोद त्रिपाठी, देवेंद्र त्रिपाठी, पुरुषोत्तम त्रिपाठी, प्रवीण मिश्र, रामधनी शर्मा, आदित्य पाण्डेय, गिरीश चौधरी, आशीष पांडेय, गुलाब चन्द बिंद, शैलेश श्रीवास्तव, दधीचि कुमार रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षकों की तालियों की गड़गड़ाहट से हुई। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य–संगीत, कवि सम्मेलन हुआ। केक कटिंग वरिष्ठ शिक्षकों महेश त्रिपाठी, वंदना त्रिपाठी, शंभू सिंह, संजय कर पाठक, जय प्रकाश पटेल, राम विलास आदि ने गंगा नेशनल पब्लिक स्कूल के संचालक अमित राय के साथ किया। दस वर्षों बाद बैच के इतने बड़े समूह का एक साथ मिलना सभी के लिए भावनात्मक और उत्साहपूर्ण रहा। शिक्षकों ने अपनी सेवायात्रा के अनुभव और संघर्ष साझा किए और आगे भी शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य जारी रखने का संकल्प लिया।

सभी उपस्थित शिक्षकों ने गंगा नेशनल पब्लिक स्कूल के संचालक अमित राय द्वारा दिए गए सहयोग के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया।
यह आयोजन सिद्धार्थनगर के शिक्षकों की एकता, समर्पण, संघर्ष और उत्कृष्टता को समर्पित रहा। आनंद पाण्डेय, जे पी गुप्ता, अंजनी झा, नगीना राय, संघशील बौद्ध, पशुपति दूबे सहित हजारों शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे।

Leave a Reply