शीतल सिंह पत्नी उपेंद्र सिंह बनीं जिले की प्रथम नागरिक, 45 में 5 वोट सपा को

July 3, 2021 5:26 PM0 commentsViews: 1278
Share news
अजीत सिंह

जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमाण पत्र के साथ शीतल सिंह, सांसद पाल, मंत्री जय प्रताप, सतीश द्विवेदी, एमएलए राघवेंद्र सिंह व उपेंद्र सिंह

सिद्धार्थनगर। जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में भाजपा प्रत्याशी श्रीमती शीतल सिंह पत्नी उपेंद्र प्रताप सिंह भारी जीत दर्ज करते हुए कुल 45 में से 40 वोट प्राप्त कर जिले की प्रथम नागरिक का ताज पाईं है। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सपा प्रत्याशी पूजा यादव को मात्र 5 वोट ही मिल सके। जबकि 45 सदस्यों में से 18 सपा के जीते थे और 8 भाजपा के। नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ  विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह सहित, सांसद पाल और दोनों मंत्री मौजूद रहे। भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल दिख रहा।
सुबह 11 बजे से मतदान प्रक्रिया चालू हुआ और लगभग डेढ़ बजे तक सभी सदस्यों ने मतदान कर दिया। तत्पश्चात 3 बजे से गिनती शुरू हुई तो भाजपा को 40 वोट मिले और सपा को मात्र 5 वोट ही मिले। काउंटिंग हाल से यह खबर आते ही भाजपा कार्यालय और कलेक्ट्रेट के सामने आतिशबाजी, अबीर गुलाल उड़ना शुरू हो गया और भाजपा कार्यकर्ता एक दूसरे बधाई देनें लगे।
सांसद जगदम्बिका पाल और दोनों मंत्री ले गए मंदिर
जिला पंचायत का चुनाव की गिनती खत्म होने के बाद जिलाधिकारी दीपक मीणा ने निर्वाचित अध्यक्ष शीतल सिंह को प्रमाण पत्र दिया। प्रमाण पत्र लेकर बाहर आने के बाद सांसद जगदम्बिका पाल, स्वास्थ्य मंत्री राजा जय प्रताप सिंह, बेशिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद द्विवेदी, डुमरियागंज के विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह, सदर विधायक श्यामधनी रही आदि ने सबसे पहले शीतल सिंह और उनके पति उपेंद्र प्रताप सिंह को काफिले के साथ श्री सिंघेश्वरी माता के मंदिर ले गए और मंदिर पर माथा टेक आर्शीवाद लिया।
भाजपा कार्यकारिणी का रहा महवत्वपूर्ण सहयोग
पूरे चुनाव में भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद माधव के साथ उनकी पूरी कार्यकरिणी के सभी पदाधिकारियों का भारी योगदान रहा। कन्हैया पासवान, विपिन सिंह, फतेबहादुर सिंह, दीपक मौर्या आदि लोग चुनावी प्रक्रिया के प्रारंभ से ही पल पल की जिम्मेदारियों को गंभीरता पूर्वक बखूबी से निभाया और शाम तक पार्टी कार्यालय पर डटे रहे।

Leave a Reply