इरफान को प्रवक्ता बना कर शिवपाल यादव ने कमाल यूसुफ को दी इज्जत
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। समाजवादी सेकुलर मोर्चा ने जिले के पूर्व मंत्री कमालयूयुफ के पुत्र इरफान मलिक सहित 5 और प्रवक्ताओं की घोषणा कर दी है। इस प्रकार मार्चा में प्रवक्ताओं की संख्या 14 हो गई है। इरफान के प्रवक्ता बनाये जाने पर कमाल युसुफ मलिक के समर्थकों में हर्ष व्याप्त है।
मालूम हो कि नयी सूची में इरफान मलिक के अलावा अन्य मोहम्मद शाहिद, अरविंद विद्रोही, देवेन्द्र सिंह और राजेश यादव के नाम शामिल हैं। यह सभी लोग शिवपाल यादव के करीबियों में से हैं और उनके पूरे भरोसे में हैं। शिवपाल को यकीन है कि इससे मीडिया के माध्यम से जनता में सेक्यूलर मोर्चा की बात आसानी से पहुंचाई जा सकेगी।
बता दें कि गात चुनाव में सपा के पुराने पुरोधा मलिक कमाल यूसुफ का टिकट अखिलेश यादव के काट दिया था, उसके बाद वे वक्ती तौर पर बसपा में चले गये थे, लेकिन मोर्चा का गठन होने के दिन ही वे शिवपाल यादव से पुराने सम्बंधों के कारण उनकी नई पार्टी में शामिल हो गये थे। अब शिवपाल यादव ने उनके बेटे इरफान मलिक को प्रवक्ता का पद देकर पूर्व मंत्री कमाल युसुफ मलिक का मान बढ़ाया है।