शिवपति इंटर कॉलेज शोहरतगढ़ में तीन दिवसीय स्काउट गाइड का प्रशिक्षण संपन्न

November 16, 2022 6:05 PM0 commentsViews: 577
Share news

अजीत सिंह 

शोहरतगढ़। शिवपति इंटर कालेज में एनसीसी छात्रों का तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण मंगलवार की शाम में संपन्न है।प्रशिक्षण शिवर में छात्रों ने बिना बर्तन के भोजन बनाना और खाली मैदान में लगाए लगाने व साफ सफाई जैसे अन्य कार्यों का प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण के मुख्य अतिथि विद्द्यालय के प्रधानाचार्य डा. नलिनी कांत मणि रहे।

 

 

विद्द्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक एनसीसी छात्रों के  तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण समापन अवसर पर मुख्य  अतिथि के आलावा एक अन्य प्रधानाचार्य विक्रम प्रसाद यादव, विद्यालय के एनसीसी ऑफिसर कैप्टन डा. हेमंत राज उपाध्याय, बृजेंद्र मणि त्रिपाठी, एसके सिंह, रामविलास यादव, राजेश सिंह, एके शुक्ला और स्काउट गाइड मास्टर बैजनाथ चौरसिया, प्रवीण कुमार यादव, वीरेंद्र कुमार सहित विद्यालय के अन्य स्टाफ मौजूद रहे।

कार्यक्रम में बच्चों ने टेंट लगाए, योग टावर बनाने के साथ ही बिना लकड़ी और चूल्हे के बााटी चोखा भोजन भी बनाया, इसके लिए उन्होंने पत्तल का उपयोग किया। इससे पहले एनसीसी छात्रों की रानी लक्ष्मीबाई टीम, गांधी टीम, दुर्गावती टीम आदि ने मुख्य अतिथि का ताली बजाकर स्वागत किया बाद में मार्च पास कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

Leave a Reply