धर्म के नाम पर समाज को बाँटने वाली ताकतें बेनक़ाब हुईं- आफताब आलम 

March 24, 2018 10:10 PM0 commentsViews: 831
Share news
निज़ाम अंसारी
शोहरतगढ़, सिद्दार्थनगर।क़स्बा शोहरतगढ़ स्थित बसपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की एक बैठक संपन्न हुई जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए कार्यकर्ताओं में पार्टी प्रत्याशी को भारी जीत दिलाने और बूथ स्तर तक जनसमस्याओं के निस्तारण कराने का आह्वान किया गया 
बैठक में बतौर मुख्य अतिथि बसपा के लोकसभा डुमरियागज प्रभारी आफताब आलम उर्फ गुड्डू भैया ने कहा कि धर्म और मजहब की आड़ लेकर लोगों को बांटने वाले अब बेनकाब हो चुके हैं।जनता अब किसी धर्म के नाम पर बांटने वालों के बहकावे में नहीं आने वाली है।
उन्होंने भाजपा सरकार को आड़ेहाथों लेते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार होते हुए सभी क्षेत्रों में सरकार विफल रही है।भाजपा पार्टी खोखले वादे करने वाली पार्टी बनकर रह गई है।जनता ने जिस भरोसे पर केंद्र व प्रदेश की गद्दी सौंपी थी वह भरोसा चकनाचूर हो गया जिससे भाजपा का जनता से मोहभंग हो गया ।
आफताब अहमद ने कहा कि जनता ने भाजपा सरकार की नोट बंदी, जीएसटी और मंहगाई की मार झेला है।भाजपा सरकार में जनता को किसी प्रकार की सुविधा मयस्सर नहीं बल्कि  बेरोजगारी, मंहगाई, दुर्वयवस्था जैसी समस्याओं से जकड़ दिया गया है।
इस मौके पर बसपा नेता मुमताज़ अहमद ने कहा कि बसपा सर्बजन की पार्टी है, इसलिए सत्ता में आने पर वो सभी जाति धर्म के लोगों के लिए बिना भेदभाव के विकास का काम करती है।वर्करों को पार्टी के इस विचार को गांव गांव में फैलाना होगा।
बैठक की अध्यक्षता  दिनेश चन्द गौतम व संचालन तैयब अली ने किया। उन्होंने विधान सभा शोहरतगढ़ के चिल्हिया, चोड़ार, महला, बजहा, अलीदापुर आदि विभिन्न गांवों का भ्रमण कर मूलभूत जन समस्याओं की जानकारी ली और जनता को उनके निदान का आश्वासन भी दिया।
बैठक में जोन इंचार्ज राम मिलन भारती, जिला उपाध्यक्ष शमीम अहमद, डॉ राजकुमार ओम प्रकाश, कसबे के युवा चिकित्सक डॉ सरफराज अंसारी, सजाउददीन, मनोज मित्तल, सभासद मनोज भूज, राज कुमार, गुप्ता, सभासद, विजय पाल चौरसिया, गंगा सागर विश्वकमा, पूवं प्रमुख, अब्दूल हकीम, पूर्व प्रधान मो स्कूल खांन, प्रधान जमुनहवा, अब्दूल मुबिन, प्रधान अलिदापुर,  वजउल कमर पूवं प्रधान सफीउल्लाह,  पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश चन्द गौतम व, शेखर आज़ाद, ज़िला अध्यक्ष दिनेश चन्द गौतम,  वजहूल कमर  सहित सैंकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply