शोहरतगढ़: कस्बे में सवारी वाहन भ्रमण से जाम व दुर्घटना, लोगों में दहशत
सरताज आलम
शोहरतगढ, सिद्धार्थनगर। जिला मुख्यालय से बढ़नी व शोहरतगढ़़ से खुनुवां रुट पर चलने वाली सवारी वाहन टैक्सी अपने निर्धारित स्टैंड पर सवारी न भरकर लगातार नगर में फर्राटा मार रही हैं जिससे सड़क जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है।
आम तौर पर देखा जाता है कि आपातकालीन एम्बुलेंस आदि वाहन भी फंस जाता है, जो कभी-कभी आगे वाला टैक्सी चालक तेज गति से गाड़ी भगाता है तो तेज गति से रोक देता है, जिससे पीछे चलने वाला बाइक साइकिल आदि सवार पीछे से टकरा जाते हैं और दुर्घटना से कभी बचते तो कभी-कभी दुर्घटना से चोटिल भी हो जाते हैं।
इसलिए समाजसेवी योगेन्द्र जायसवाल ने उपजिलाधिकारी शोहरतगढ़़ व प्रभारी निरीक्षक से अनुरोध किया है कि जनहित में कस्बा में भ्रमण करने वाली टैक्सियों को उनके निर्धारित स्टैंड से ही संचालित करवाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करें। जिससें आम जनमानस का आवागमन सुचारु व सुरक्षित तरीके से किया जा सकें।