पूर्व प्राचार्य के घर चोरी करने वाले माल समेत पकड़े गये

July 31, 2017 6:16 PM0 commentsViews: 172
Share news

दानिश फ़राज़

शोहरतगढ़ , सिद्धार्थ नगर। शोहरतगढ़ थानान्तर्गत ग्राम गड़ाकुल में पूर्व प्राचार्य डॉ. आर.पी. सिंह के यहाँ हुई चोरी का पुलिस ने दो दिन में खुलासा करते हुए चोरी का माल बरामद कर दो चोरो को भी गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गये चोरों में एक उनका घरेलू नौकर बताया जाता है।

खबर है कि 20 जुलाई से 28 जुलाई तक डॉ. आर पी सिंह बाहर थे इस बीच घर को खाली पाकर नीबी दोहनी निवासी इंदु कपूर कोहार पुत्र बलिराम प्रजापति उम्र 14 वर्ष और राकेश प्रजापति पुत्र परशुराम प्रजापति उम्र 19 वर्ष निवासी नीबी दोहनी ने पीछे का ताला तोड़कर इन्वर्टर ,बैट्री, चूल्हा, घरेलू बर्तन ,दो अदद एच पी गैस सिलेंडर की चोरी किये ।

पुलिस ने इसका पता लगाया तो दोनों चोर उनके पड़ोसी मुहल्ले के निकले। इनमें एक उनका नौकर भी था। पुलिस ने दोनों को खुनुवा जाने वाली सड़क पर सुबह 8 बजे पकड़ा । पुलिस टीम में विवेचक राम केवल प्रसाद,हौसला प्रसाद,जय सिंह चौरसिया, आदि रहे।

Leave a Reply