गरीब दलित के यहाँ आई बारात में दबंगों ने की मारपीट

May 12, 2017 2:16 PM0 commentsViews: 653
Share news

निज़ाम अंसारी

66666666666ग्राम अंकरा में दयाशंकर के घर आई बारात का दृश्य। मारपाीट की फोटो नेट से।

शोहरतगढ़, सिद्र्थनगर। थाना शोहरतगढ़ अंतर्गत ग्राम अकरा में बीती रात में ग्रामवासी दलित दयाशंकर पुत्र निरहू के यहाँ आई बारात में गाँव के बलशाली दबंगों ने बारातियों के साथ जमकर मारपीट की। मामला इतना बढ़ गया की दयाशंकर को मजबूर होकर थाने पर तहरीर देनी पड़ी। तहरीर पाकर हरकत में आये सी ओ शोहरतगढ़ ने मुकदमा दर्ज कर जांच कर दो लोगों को जेल भेज दिया

जेल भेजे गए दोनों मुलजिम हरीश मिश्र पुत्र देवेंदर मिश्र व चंचल पुत्र महंत को एस सी एस सी एक्ट में जेल भेज दिया है गाँव में पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गयी है  दलित दया शंकर की तहरीर पर कुल आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है । बाकी लोग फरार है।  दरअसल दबंगों ने कुछ छींटाकशी की थी, इसका विरोध करने पर बरातियों को मारा पीटा गया।

सी ओ शोहरतगढ़ ने बताया की जांच प्रक्रिया अभी चल रही है  प्रारंभिक जांच में दो लोगों को दोषी पाया गया है, जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। इस मामले में जो भी दोषी है उन्हें बख्शा नहीं जायेगा। हर हाल में कानून व्यवस्था में लोगों का विश्वास बनाये रखना हमारा लक्ष्य है।

 

Leave a Reply