श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की बैठक शुभम पैलेस में सम्पन्न
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। शुभम पैलेस होटल में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने एक सेमिनार का आयोजन किया जिसके मुख्य अतिथि श्रमजीवी पत्रकार यूनियन उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री एसपी गौड़ रहे। संचालन अध्यक्ष वीपी राहुल ने किया। बैठक में डिजिटलाइजेशन एंड मीडिया राइट के बारे में चर्चा की गयी।
बैठक में पत्रकार हितों पर चर्चा के साथ उनकी समस्याओं के निदान और उनके उत्पीड़न और समस्याओं पर विचार विमर्श भी किया गया। प्रदेश महामंत्री एस पी गौड़ ने पत्रकारों की समस्याओं और उसके समाधान पर विस्तार से चर्चा की। इसी के साथ पत्रकारों के हित के लिए कई बिंदुओं पर भी चर्चा की गयी। भविष्य में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन को मजबूत बनाने के लिए आगे की रणनीत भी बनाई गई। उपस्थित अन्य पत्रकारों ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए।
बैठक में अनिल तिवारी, सलमान आमिर, नफीस सलमान , एमपी गोस्वामी, डा. जावेद कमाल, राशिद फारूकी, विजय कुमार मिश्र, प्रदीप कुमार वर्मा, रकेश कुमार यादव, चंद्रभान यादव, कैलाश नाथ द्विवेदी, सद्दाम ख़ान, संदीप कुमार श्रीवास्तव, जय शंकर प्रसाद, गुलाम अली, कृपा शंकर भट्ट, नुरुल खां, मनोज कुमार, अभय कुमार, प्रदीप कुमार साहनी, जीत बहादुर, विजय कुमार, आदि मौजूद रहें। बैठक में इस बात का भी निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही श्रमजीवी पत्रकार यूनियन का एक राष्ट्रीय सम्मेलन कराया जाएगा।