श्रेया सिंह ने किया हाईस्कूल परीक्षा में सिद्धार्थनगर टाप, बनना चाहती है आईएएस
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर।सेंट जेवियर इंटर कालेज की हाई स्कूल की छात्रा श्रेया सिंह ने 94.40 फीसदी अंकों के साथ जननद में सर्वोच्च स्थान हासिल किया है। सिद्धार्थनगर मुख्यालय के गांधीनगर वार्ड की निवासिनी श्रेया के पिता देवेन्द्र प्रताप सिंह गहरवार पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर और मां मधुबाला सिंह हाउस लेडी हैं। श्रेया की इस सफलता से उनके परिजन ही नहीं पूरे शहर में हर्ष का माहौल है।
श्रेया सिंह की सॅफलता से उनके परिवार में बेहद खुशी है। वह स्वयं प्रशासनिक सेवा में जाने की इच्छा रखती है। श्रेया का कहना है कि उसका लक्ष्य आईएएस बनना है। गत दिवस उनके पिता देवेन्द्र प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वह श्रेया के कैरियर बनाने के लिए कोई कसर न उठा रखेंगे। फिलहाल तो रिजल्ट के बाद से ही उनका पूरा परिवार खुशियों में डूबा हुआ है। श्रेया को कपिलवस्तु पोस्ट की ओर से शुभकामनाएं।