डुमरियागंज के पूर्व प्रमुख सुहेल फारूकी बसपा में शामिल, सैयदा का मिलेगा फायदा

January 13, 2017 11:00 AM0 commentsViews: 720
Share news

संजीव श्रीवास्तव

suhel

सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज विधानसभा सीट के तिगोडवा में हुई बसपा की जनसभा के दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख सुहेल फारूकी ने बसपा में शामिल होने की घोषणा कर दी। इससे वहां की बसपा उम्मीदवार सैयदा खातून मलिक को काफी ताकत मिली है।

कल तिगोड़वा में आयोजित जनसभा में सुहेल फारूकी ने पूर्वमंत्री और बसपा नेता राम प्रसाद चौधरी की उपस्थिति में बसपा में शामिल होने की घोषणा की। राम प्रसाद चौधरी ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि सुहेल फारूकी के इस फैसले से डुमरियागंज में बसपा की जीत और पुख्ता हो गई है।

सभा में पूर्व ब्लाक प्रमुख सुहेल फारुकी के साथ सपा के कई कार्यकर्ताओ ने बसपा का दामन थामा है। मुख्य अतिथि राम प्रसाद चौधरी ने सभी को हार पहना कर स्वागत किया। शामिल लोगों में मुख्य रूप से बसडिलिया के पूर्व प्रधान सायक फारुकी, जालम फ़ारूक़ी,  साजिद, असगर, मज़हर करीम, शाहिद नेहाल आदि उल्लेखनीय हैं।

 

 

 

Leave a Reply