शहर के बीचो बीच ताला तोड़ कर हजारों का माल उड़ा ले गये चोर

March 16, 2016 3:08 PM0 commentsViews: 226
Share news

नजीर मलिक

नीलम ओ के मकान में चोरों द्धारा बिखेरा गया सामान

नीलम ओझा के मकान में चोरों द्धारा बिखेरा गया सामान

सिद्धार्थनगर। जिला हेडक्वार्टर के मध्य थरौली में एक मकान का ताला तोड़ा कर चोर हजारों का कपड़ा जेवर आदि उठा ले गये। घटना मंगलवार रात की है। घटना के समय मकान में कोई नहीं था।

बताया जाता है किगोरखपुर रोड पर डा. स्कंद मिश्रा के हास्पीटल के पीछे रह रहीं, किरायेदार नीलम ओझा के मकान क ताला चोरों ने तोड़ दिय। नीलम उस वक्त अपने मूल गांव घर्मसिंहवा गई हुईं थी।वह यहां किराये के मकान में र कर बच्चों को पढ़ाती थीं।

चोरों ने घरको बड़े आराम से खंगाला। धर में रखे सोने के कंगन, झला, पायल, चांदी के कटोरे व 35 हजार नकद आदि चोरों के हाथ लगे। जिन्हे लेकर वह आराम से चलते बने।

सुबह मोहल्ले वालों को घटना का पता चला तो उन्होंने नीलम ओझा को खबर दी। वह गांव से आईं तब जाकर नुकसान का पता चला। समाचार लिखे जाने तक सदर पुलिस मामले की जांच में लगी हई थी।

Leave a Reply