थाने के नाक के नीचे तीन दुकानों का ताला तोड़ कर माल उठा ले गये

December 23, 2017 12:55 PM0 commentsViews: 407
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। मुकामी थाने से चन्द कदमों की दूरी  पर खजुरियां रोड पर स्थित तीन दुकानो का तोला चोरो द्वारा तोड़कर दो दुकानो के तिजोरी को साफ कर दिया। थाने की नाक के नीचे हुई इस घटना से शहरवासियों में चिंता व्याप्त है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर थानाक्षेत्र के खजुरिया थाने मार्ग पर चोरो के द्वारा 21/22 की रात्री में तीन दुकानो के ताले को तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। सदर थाने से मात्र चन्द कदमो की दूरी पर स्थित अमीन बुक डीपो के शटर के ताले को तोड़कर उसका गल्ला उठा ले गये। जिसमें करीब पॉच हजार रूपया था।

इसके अलावा इसी मार्ग पर पंकज मोबाईल शाप की दुकान का ताला तोउ़कर उसमें रखा सात मोबाईल व सात हजार रूपये नगदी गल्ला सहित उठा ले गये। यही नही चोरो के हौसला इतने बुलन्द थे कि उसके बाद उसी मार्ग पर ओम बुक डीपो के शटर का भी ताला उनके द्वारा बाहर से तोड़ दिया गया परन्तु अन्दर से कुंडी लगी होने के कारण वे अपने मक्सद में कामयाब नही हो सके। सबसे ताअज्जुब की बात ये रही कि चोरो द्वारा घटना को लगातार अंजाम दिया जाता रहा और पुलिस के वाहन का हूटर रात्री में थाने पर बजता रहा।

Leave a Reply