सांसद आलोक ने दिखाई झंडी तो चिनकू ने चलाई साइकिल, जिले में गूंजते रहे समाजवादी नारे, उग्रसेन व जुबैदा ने भी मचाया धमाल
अजीत
समाजवादी संदेश यात्रा की सफलता से उत्साहित सांसद व राज्यसभा सदस्य आलोक तिवारी आज डुमरियागंज के सपा नेताराम कुमार उर्फ चिनकू यादव के समर्थन में उतर आये। आज उन्होंने चिनकू यादव की टीम को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इसके अलावा शोहरतगढ़ विधायक लाल मुन्नी सिंह की टीम व में तथा महिला आयोग की सदस्य जुबैदा चौधरी ने भी खूब सियासी धमाल मचाया।
डुमरियागंज विधान सभा क्षेत्र के मिठवल चौराहे से आज राज्यसभा सांसद आलोक तिवारी ने हरी झंडी दिखा कर साइकिल सवारों को रवाना किया। रली का नेतृत्व चिनकू यादव कर रहे थे। यात्री दल ने पाला, पाली, रेहरा, टेढीया बाजार, रमवापुर राजा, , महुआ बुढापार, केरमुया होते हुए करमहिया चौरहे पर पहुंची। वहां आयोजित जनसभा में चिनकू यादव ने सरकार की जनकल्याणकारी उपलब्धियाें को बताया।
विशाल जनसभा में राम कुमार चिनकू यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ही एक मात्र दल है जो समाज के अंतिम आदमी के होठों पर मुस्कान लाने का काम करता है। उन्होंने कहा कि लड़कियों को पढाई और शादी के लिए अनुदान देने के अलावा शिक्ष, स्वास्थ्य, सिंचाई जैसे क्षेत्राें में अखिलेश सरकार ने गराबों किसानों को राहत देकर रिकार्ड स्थापित किया है।
कार्यक्रम में रामचंद्र चौरसिया, छोटे यादव, धनराज निषाद, जग्गी यादव, महेन्द्र गौतम, श्रवण कुमार, घनश्याम चौरसिया, रामगोपाल चौरसिया, सियाराम चौरसिया, सुग्रीव चौधरी, विनोद अग्रहरी, बाबूराम चौधरी, अनुरूध सिंह, मोहनलाल वर्मा, रामकरण यादव , नवी सरवन, शाहिद प्रधान, अमित राज गौड, गंगा राम प्रजापति आदि शामिल रहे।
उग्रसेन ने भी चलाई साइकिल
आज लोहियावानी और उग्रसेन सिंह संयुक्त नेतृत्व में सेमरी खान कोर्ट से जिगना धाम तक साइकिल चलाई गई । जिगना धाम में जनसभा कर समाजवादी पार्टी की उपलब्धियों को बताया गया। इस अवसर पर पूर्व प्रमुख उग्रसेन सिंह ने समाजवादी सरकार ही नही, अपने पिता स्व. दिनेश सिंह के विकास कार्यों से जनता को अवगत कराया।
रैली में मुख्य रुप से विधायक प्रतिनिधि उग्रसेन सिंहके अलावा वीरेंदर तिवारी उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी, फलाहारी बाबा विधानसभा अध्यक्ष हरि नारायण यादव, घनश्याम, लोहियावाहिनी के जिला महासचिव सत्यानंद सिंह, जिला सचिव महताब आलम, जिला सचिव चंदशेखर प्रजापति, महेश मिश्रा राकेश कुमार मौर्य, जगदीश प्रधान, बाबा विजय दास महंत, उमाशंकर गुप्ता आदि लोगों ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन हरिनारायण यादव ने किया।
सदस्य महिला आयोग ने चलाई साइकिल
दूसरी तरफ राज्य महिला आयोग की सदस्य जुबैदा चौधरी ने शोहरतगढ़ क्षेत्र में रैली निकाल कर अपनी ताकत दिखाई। बढनी बस स्टैंड से निकली यात्रा में लोगों ने दो दर्जन गांवों की यात्रा किया। इस मौके पर आयोग की सदस्य जुबैदा चौधरी ने ग्रामीणों को सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराया।
गांवों के भ्रमण के दौरान जुबैदा चौधरी ने गांवों में नुक्कड़ सभा करते हुए कहा कि गांव के लोगों को अखिलेश सरकार की नीतियों से अवग कराया। उन्होंने यूनी सीकार की तमाम योजनाओं की जनकारी देते हुए कहा कि यह एक मात्र सरकार है, जो समाज के हर वर्ग का ध्यान रखती है।
रैली में महबूब आलम, जावेद खान, शकील शाह, अब्दुल सउद, गयासुद्दीन खां, ख्रलकुल्लाह खां, मोती यादव, गुड्डू खान, रेहाना मालती विश्वास सरजू जायसवाल आदि शामिल रहे।