सीमा सक्सेना कैंसर फाउंडेशन उप किया विशेष मेडिकल कैम्प का आयोजन
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। सीमा सक्सेना कैंसर फाउंडेशन द्बारा कानपुर के मालरोड पर रिजर्व बैंक के सामने संतोषी माता मंदिर के पास एक विशेष कैंप का आयोजन किया गया। जिसमे कैंसर की जांच व कैंसर के रोग से सबंधित की कई विशेष जांनकारी दी गयी।
कैंप मे जेके कैसंर इंस्टीट्यूट चीफ मेडिकल आफीसर डा. प्रमोद सिंह व वरिष्ठ ब्रेस्ट कैंसर एक्सपर्ट डा. अर्चना सिंह द्वारा विशेष जानकारी दी गयी जिसमे उन्होंने कैंसर से बचने के उपाय, सावधानी व कई विशेष बाते बतायी। फाउडेशन के महामंत्री मनोज सक्सेना ने बताया कि हर वर्ष न जाने कितने लोग कैसंर का शिकार हो जाते है जानकारी होते-होते कई स्टेज पार हो चुकी होती है फिर ईलाज कराना लगभग नामुमकिन सा हो जाता है।
हमारा मुख्य उद्देश्य है कि लोग इसके प्रति जागरूक हो सावधानिया बरते ताकि हर रोज एक जीवन बच सके। कैम्प में प्रमुख रूप से मनोज सक्सेना, आनंद स्वरूप, रुबीना रिज़वी, मिलन सक्सेना, इमरान हैदर, आफाक बेग, विक्की गुप्ता, परविंदर निगम, राजीव सक्सेना आदि मौजूद रहे।