सिपाही जी मुर्गे की दूकान पर बैठ कर करते हैं बैंक की रखवाली
दानिश फ़राज़
सिद्धार्थनगर। बैंकों की सुरक्षा के लिए अक्सर मुकामी थाने से पुलिस की ड्यूटी लगाई जाती है। मगर कुछ गैर ज़िमेदार पुलिस वाले इस ड्यूटी को मौज मस्ती का मौका मानते हैं। ढेबरुआ थाने के एक सिपाही जी (देखें फोटो) मुर्गे की दुकान के पास बेंच पर बैठे अपने अंदाज़ में बैंक की रखवाली कर रहे हैं।
सिपाह जी का नाम राम कुमार पासवान है। ढेबारुत्थने में तैनात इन सिपाही जी की ड्यूटी गुरुवार को तुलसियापुर चौराहे के स्टेट बैंक पर लगी थी। सिपाही जी दोपहर में बैंक की सुरक्षा के बजाये मुर्गे की दुकान पर पहुंच गए और इतना खाया पिया की वो बेसुध हो वहीँ इंटरलॉकिंग के पास बेंच पर बैठ गए।
आने जाने वाले उनकी दशा देख मुस्कराते और को कमेंट कर आगे बढ़ जाते। काफी देर जनता का मनोरंजन हुआ। आखिर घंटों बाद उनकी नीद टूटी तो वह वहां से हटे। गनीमत रही की उनकी राएफल सुरक्षित रही। ये घटना चर्चा का विषय बनी है। पुलिस कप्तान को इसका संज्ञान लेना चाहिये।