सिसवा ग्रांट के प्रधान और सेक्रेटरी सरकार के सोच ईमानदार काम दमदार को लगा रहे पलीता

December 7, 2021 9:33 AM0 commentsViews: 740
Share news

अजीत सिंह

प्रेशर ट्राली से बालू की जगह गिराई जा रही मिट्टी

सिद्धार्थनगर। भाजपा सरकार के “सोच ईमानदार, काम दमदार” स्लोगन को विकास खंड नौगढ़ (सदर) के ग्राम पंचायत प्रधान एवं सेक्रेटरी पलीता लगा रहे हैं जबकि आगामी विधानसभा 2022 का चुनाव इसी स्लोगन पर आधारित है। प्रधान और सेक्रेटरी की मनमानी की हद इतनी बढ़ गई है कि बालू एवं गिट्टी की जगह जेसीबी द्वारा मिट्टी खुदाई करवाकर इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है इससे ग्रामीणों में नाराजगी है। मामले में  एक पत्रकार द्वारा सवाल जवाब करने पर प्रधान के लोगों ने मारपीट की धमकी भी दी।

ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त भ्रष्टाचार की शिकायत पर उच्चाधिकारी भी कोई एक्शन नहीं ले रहा है। बताया जाता है कि एक इलेक्ट्रॉनिक चैनल के पत्रकार संदीप यादव ने बताया कि इंटरलॉकिंग कार्य में भी बालू की जगह मिट्टी डालने की बात ब्लॉक स्तर पर शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई इस मामले मे अगर कोई कुछ सवाल जवाब करता है तो  उसको मारने की धमकी दी जा रही है। प्रधान का कहना है ब्लॉक का परसेंटेज बढ़ा है इसी तरह से काम करवाएंगे। जिसको जहां रोकना रोक ले।

अब सवाल उठता है ब्लाक स्तर के जिम्मेदारों पर, जिनके कानों पर जूं तक नही रेंग रहा है और उत्तर प्रदेश सरकार सोच ईमानदार, काम दमदार के स्लोगन पर 2022 का चुनाव लड़ने जा रही है। जब इंटरलॉकिंग जैसे पक्के कामों के बेस में गिट्टी व बालू डाला जाता है जिससे दबक न बने मगर प्रधान की दबंगई के आगे किसी की नहीं चल रही है सेक्रेटरी भी इसमें संलिप्त है। उन्होंने ने संबंधित विभाग के उच्चाधिकारियों से मामले का संज्ञान लेने की अपील की है।

Leave a Reply