सिविल सिद्धार्थ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं महामंत्री बार काउंसिल में तलब

June 10, 2023 7:52 PM0 commentsViews: 638
Share news

अजीत सिंह 

सिद्धार्थनगर। बार एसोशियेशन के पूर्व अध्यक्ष अखण्ड प्रताप सिंह एवं अन्य अधिवक्ताओं की शिकायत पर बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश द्वारा गठित विशेष समिति ने सिविल सिद्धार्थ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं महामंत्री को बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश इलाहाबाद में समस्त अभिलेखों सहित जवाब देने के लिए तलब किया है।

सिविल सिद्धार्थ बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अखण्ड प्रताप सिंह एवं अन्य अधिवक्ताओं द्वारा बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश एवं बार काउंसिल ऑफ इण्डिया को बार में व्याप्त अनिमितता, बार के अध्यक्ष एवं महामंत्री चुने जाने के बाद किन किन पदाधिकारियों के पास अप्रत्याशित रूप से मुकदमों की बाढ़ अर्थात अधिकता आयी उसकी स्वतंत्र कमेटी द्वारा जाँच कराई जाय।

इसके आलावा मॉडल बाइलॉज व बार द्वारा रजिस्टर्ड कराए गए बाइलॉज में व्याप्त विसंगतियों तथा वर्तमान प्रवर समिति के स्थान पर बाइलॉज के अनुसार वर्ष 2023 की वोटर लिस्ट के आधार पर वरिष्ठता क्रम में प्रवर समिति के गठन की माँग करते हुए वर्ष पूर्व अध्यक्ष अखण्ड प्रताप सिंह के प्रथम कार्यकाल वर्ष 2015-16 में कार्यकारिणी द्वारा की गई वित्तीय अनियमितता की शिकायत जाँच समिति द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट पर कोई कार्यवाही न होने की दशा में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया था।

इस शिकायती प्रार्थना पत्र पर संज्ञान लेते हुए बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश ने पूर्व अध्यक्ष बार कौंसिल सदस्य अमरेंद्र नाथ सिंह एडवोकेट की अध्यक्षता में एक विशेष जाँच समिति का गठन किया । विशेष जाँच समिति ने अपने पूर्व आदेश दिनाँकित 20 मई 2023 द्वारा अध्यक्ष एवं महामंत्री को बार के समस्त अभिलेखों सहित दिनाँक 31 मई 2023 को अपरान्ह 3 बजे प्रयागराज स्थित बार काउंसिल कार्यालय में तलब किया था।

जिस पर अध्यक्ष एवं महामंत्री बार काउंसिल में जवाब देने हेतु उपस्थित नहीं हुए और न ही किसी अधिवक्ता के माध्यम से उपस्थिति दर्ज कराई और न ही कोई जवाब प्रस्तुत किया। पुनः अध्यक्ष विशेष समिति ने दिनाँक 8 जून 2023 को पारित आदेश द्वारा अंतिम अवसर देते हुए बार के अध्यक्ष एवं महामंत्री को अभिलेखों सहित दिनाँक 19 जून को अपरान्ह 3 बजे तक बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश प्रयागराज में जवाब देने के लिए तलब किया है।

Leave a Reply