पुलिस, एसएसबी ने 6 तस्करों समेत तस्करी का समान पकड़ कस्टम को सौपा

June 17, 2020 12:21 PM0 commentsViews: 381
Share news

शिव श्रीवास्तव

महराजगंज।  गत दिवस ठुठीबारी थाना के अन्तर्गत सीमा चौकी शितलापुर के कार्य क्षेत्र पिलर स.508/3 के लालपुर से सटे नेपाल बार्डर से एसएसबी ने मुखबिर की सूचना पर भारी मात्रा में कनाडियन मटर, यूरिया खाद सहित भारी मात्रा में साईकिल बरामद किया है।

खबरों के मुताबिक मुखबिर खास की सूचना पर सब इंस्पेक्टर महेन्द्र कुमार वर्मा व एएसआई संजय कुमार के नेतृत्व में भारी मात्रा में तस्करी का 102 बोरी विदेशी मटर व 34 बोरी यूरिया खाद सहित भारी मात्रा में साईकिल बरामद किया। जो भारत नेपाल के बीच तस्करी के माध्यम से लायी/ ले जाई जा रही थी।

 इस दौरान एसएसबी ने 6 तस्कर थाना ठुठीबारी निवासी संजय पाल गोपाला, अलीशेर अली बेलवा, सलीम बेलवा, रामकेवल बेलवा, संतोष कलवार लालपुर, रामा यादव मोहम्मदापुर को हिरासत में लेकर तस्करों सहित तस्करी का समान जप्त कर कस्टम निचलौल को सुपुर्द कर दिया है। इस दौरान सब इंस्पेक्टर महेन्द्र कुमार वर्मा, एएसआई संजय कुमार, हेड कांस्टेबल हेमंत पांडेय, सोनल व मनीष कुमार मौजूद रहे।

Leave a Reply