साठ वर्षीय व्रद्ध की पानी मे डूबकर मौतए लाश का हुआ पीएम

September 22, 2017 5:42 PM0 commentsViews: 276
Share news

अमित श्रीवास्तव

मिश्रौलिय;सिद्धार्थनगर। स्थानीय थाना अन्तर्गत ग्राम कुर्थीडीह निवासी साठ वर्षीय वृद्ध की बांध के नीचे पानी में लाश पायी गयी। म्रतक बुद्धवार की शाम से ही घर से गायब था।

जानकारी के अनुसार ग्राम कुर्थीडीह निवासी साठ वर्षीय राम दुलारे यादव बुधवार की सायं शौच के लिए बाहर निकले थे। काफी देर बाद जब वह घर नहीं लौटे तो मृतक के पुत्र रामऔतार यादव ने खोजबीन शुरू किया।

गुरूवार सुबह ग्रामीण उनको खोज रहे थे। इसी बीच कुछ लोग रतनपुर के सिवान में गये तो देखा कि बांध के नीचे पानी में लाश पडी है। घटना की सूचना पुलिस को दिया। मौके पर पहुंच कर मिश्रौलिया पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।

 

Leave a Reply