भाजपा के वाक ओवर गणेश शंकर पांडेय की बहू की जीत बड़ा राजनीतिक संकेत है

July 23, 2021 2:28 PM0 commentsViews: 811
Share news

अजीत सिंह

गणेश शंकर पांडेय और उनकी बहू व ब्लाक प्रमुख  अंजलि पांडेय

गोरखपुर। विधान परिषद के पूर्व सभापति गएोश शंकर पांडेय की राजनीतिक व सामाजिक हैसियत से पूरा पूर्वाचल वाकिफ है। हाल में गणेश शंकर पांडेय के पुत्र संतोष पांडेय की पत्नी श्रीमती अंजलि पांडेय ने अपनी पारम्परिक सीट से पुनः ब्लाक प्रमुख चुनी गईं हैं। लेकिन वहां पर भाजपा ने जिस प्रकार उन्हें वाकओवर दिया है, उसे यहां के राजनीतिक हल्कों में बड़ा राजनीतिक संकेत माना जा रहा है।

 याद रहे कि पूर्व सभापति व बसपा नेता गणेश शंकर पांडेय के बड़े पुत्र सन्तोष पांडेय ने कुछ दिन पहले अपने जन्मदिन पर महराजगंज का तूफानी दौरा कर राजनीतिक हलकों में सनसनी फैला दी थी। बाद में ब्लाक प्रमुख चुनाव में उनकी पत्नी श्रीमती अंजली पांडेय  लक्ष्मीपुर ब्लाक से बड़े अंतर से प्रमुख चुनी गईं। इस चुनाव में संतोष पांडेय ने जिस तरह अपना राजनीतिक कौशल दिखाया उससे उनके धुर राजनीतिक विरोधी भी हैरान हैं। यहां यह बताना जरूरी है कि श्रीमती पांडेय को शिकस्त देने के लिए क्षेत्रीय विधायक भी लगे थे। लेकिन बाजी काफी बड़े अंतर से पांडेय परिवार के हाथ ही लगी।

 आगामी विधानसभा चुनाव में महराजगंज में इस परिवार की बड़ी भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता। यहां यह भी बताना जरूरी है कि श्रीमती अंजली पांडेय के खिलाफ बीजेपी ने कोई उम्मीदवार नही दिया था। लोग यहां तक कहते हैं कि भाजपा समर्थित वोटरों ने बड़े शौक से श्रीमती पांडेय को वोट भी दिया। इस प्रकार भाजपा द्धारा  उन्हें वाक ओवर देना एक बड़े राजनीतिक कदम की ओर संकेत कर रहा है। फिलहाल तो निगाहें 2022 पर हैं और महराजगंज के राजनीतिक हलकों में ये चर्चा आम है कि पांडेय परिवार आगामी विधानसभा चुनाव में एक बड़ी भूमिका निभाने जा रहा है।

Leave a Reply