जो साठ सालों में नहीं हुआ वह भाजपा सरकार ने 5 साल में कर दिखाया- स्मृति ईरानी
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। जिले के डुमरियागंज विधानसभा क्षेत्र के पथरा बाजार कस्बे में आई केंद्र सरकार में वस्त्र मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि आजादी के बाद से अब तक जो नहीं हुआ वह भाजपा की सरकार ने करके दिखाया है। स्मृति ईरानी डुमरियागंज के भाजपा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह की चुनावी जनसभा को सम्बोधित कर रही थीं।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सन 1858 के अमर बलिदानियों का किसी सरकार ने सम्मान नहीं किया था जबकि उन्होंने देश की आजादी की खातिर अपने प्राणों की आहुति दी थी। मैं विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह का अभिनंदन करती हूं कि उन्होंने अमरगढ़ के सेनानियों के सम्मान में डुमरियागंज में स्मृतिशेष का निर्माण करवाया। उन्होंने बालिका शिक्षा के लिए कन्या इंटर कालेज खुलवाए। विकास को गति देने के लिए दो नगर पंचायत खुलवाए।
भारी भीड़ को संबोधित करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि वर्षों वर्ष से एक व्यक्ति विशेष का सम्मान नहीं हुआ था, जिसने भारत का संविधान लिखा, लोकतंत्र में प्राण फूंके, भारत का नाम पूरे विश्व में संविधानिक संस्कारों के माध्यम से रोशन किया। विपक्ष के नेताओं ने बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर का एक मूर्ति तक नहीं लगवा पाए जिसे विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कर दिखाया। उन्होंने कहा कि डुमरियागंज की जनता आने वाले 3 मार्च को कमल का बटन दबाकर भाजपा प्रत्याशी राघवेंद्र प्रताप सिंह को भारी बहुमत से जिताएगी।
सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा, प्रदेश के गुंडों का होगा सफाया
सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा कि सपा बसपा नेताओं के चेहरों का नूर उतरने लगा है। उन्होंने चुनावी जनसभा में विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि इस चुनाव में सभी विपक्षियों ने अपनी हार स्वीकार कर ली है, इसलिए वो श्मशान, कब्रिस्तान पर सरकारी धन खर्च किए। पाल ने आगे कहा कि अब तो विपक्षी नेताओं के चेहरों से भी नूर उतरने लगा है।
सांसद पाल के हमलों से समाजवादी पार्टी भी नहीं बच सकी। पाल ने सपा पर गुंडों की पार्टी होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार बनने पर योगी जी सबसे पहले सपा के गुंडों, भ्रष्ट, सांप्रदायिक लोगों का सफाया कर उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भेज देंगे।
कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद माधव, फतेबहादुर सिंह, आशीष शुक्ला, कन्हैया पासवान, विपिन सिंह, लवकुश ओझा, दीपक श्रीवास्तव सहित हजारों नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे।