मरीज की मौत पर गुस्साये लोगों ने डाक्टर को पीटा, तोड़फोड़ की, पीस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष हिरासत में
नजीर मलिक
सांप काटने से पीड़ित व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो जाने पर गुस्साए लोगों ने सिद्धार्थनगर जिला अस्पताल में जम कर तोड़फोड़ की और एक संविदा डाक्टर को भी पीट दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उपद्रव कराने के आरोप में पीस पार्टी के जिलाध्यक्ष मो उमर खां को हिरासत में ले लिया है।घटना बुधवार देर शाम की है।
जानकारी के मुताबिक खुटवा निवासी 50 साल के दशरथ को घटना की शाम सांप ने काट लिया। दशरथ के परिजन उसे लेकर तकरीबन 6 बजे जिला अस्पताल पहुंचे। उसकी बिगड़ती हालत देख चिकित्सकों ने उसे गोरखपुर ले जाने को कहा। मगर तकरीबन सात बजे मरीज ने दम तोड़ दिया।
बताया जाता है कि घटना की सूचना पर पीपीआई नेता और पूर्व जिलाध्यक्ष मो उमर खां भी मौके पर पहुंचे। इसके बाद वहां बवाल बढ गया। गुस्साए लोगों ने अस्पताल की खिड़किया फर्नीचर आदि तोड़ना शुरु कर दिया। इस दौरान वहां से गुजर रहे संविदा डाक्टर को भी पीट दिया गया। मारपीट और तोड़फोड़ पर पूरे अस्पताल में अफरा तफरी मच गई्र। लोग, यहां कि मरीज भी अस्पताल छोड़ कर भागने लगे।
घटना की सूचना पाकर माके पर थानाध्यक्ष के साथ सिद्धार्थनगर पुलिस भी पहुंच गई तथा मारपीट के आरोप में पीपीआइ नेता उमर को हिरासत में ले लिया। इस बारे में मरीज के तीमारदारों का कहना है कि उसके इलाज में लापरवाही बरती गई। डाक्टर उनसे इलाज के लिए पैसे मांग रहे थे।
दूसरी तरफ चिकित्सकों का कहना है कि उन्होंने मरीज को रेफर कर दिया था। वह लोग उसे समय से गोरखपुर नहीं ले जा पाये। अस्पताल कर्मियों ने दोषियों के खिलाफ रासुका लगाने की मांग की है।