भारतीय मजदूर संघ संविदा कर्मियों के साथ चट्टान की तरह खड़ा रहेगा- अनिल सिंह
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। जिला अस्पताल कैंपस की मीटिंग हॉल में संयुक्त नर्सेस संविदा कर्मचारी यूनियन उत्तर प्रदेश जनपद शाखा सिद्धार्थनगर का दिवार्षिक अधिवेशन/चुनाव सैकड़ो संविदा कर्मचारियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। उक्त अधिवेशन/चुनाव के मुख्य अतिथि भारतीय मजदूर संघ/राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद सिद्धार्थनगर के जिलाध्यक्ष अनिल सिंह रहे।
अधिवेशन को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा पिछले माह भारतीय मजदूर संघ की प्रांतीय पदाधिकारी माननीय लोकप्रिय मुख्यमंत्री जी से मिलकर संविदा और आउटसोर्सिंग के कर्मचारियों को न्यूनतम 18000 रुपए मानदेय प्रतिमाह देने का अनुरोध किया था जिसके क्रम में माननीय मुख्यमंत्री ने स्वीकार कर लिया है जल्द ही इसका शासनादेश जारी हो जाएगा। इसके लिए मै मुख्यमंत्री जी का भारतीय मजदूर संघ की तरफ से आभार प्रकट करता हूँ।
उन्होंने कहा बिना किसी कारण के जनपद कि किसी अधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत किसी संविदा या आउटसोर्सिंग कर्मचारी का उत्पीड़न भारतीय मजदूर संघ बर्दाश्त नहीं करेगा साथ ही नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई देते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि आपके हर संघर्ष में भारतीय मजदूर संघ सदैव आपके साथ चट्टान की तरह खड़ा रहेगा।