एसओजी, सर्विलांस एवं थाना सिद्धार्थनगर पुलिस ने चोरी की घटना का किया खुलासा
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। एसओजी और सर्विलांस टीम एवं थाना सिद्धार्थनगर की पुलिस टीम ने चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए, चोरी की गयी रुपये 29400/- कागजात, सिगरेट के बण्डल आदि बरामद कर तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। तीनों चोर मुख्यालय के ग्राम भीमापर के निवासी है। इन्होने मंडी के पास और पुरानी नौगढ़ मे एक दुकान का ताला तोड़कर चोरी किया था।
थाना सिद्धार्थनगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 210/22 धारा 380 की व दिनांक 11-08-2022 को थाना सिद्धार्थनगर पर ही पंजीकृत मु0अ0सं0- 251/22 धारा 380 भादवि के सफल अनावरण हेतु अमित कुमार आनन्द पुलिस अधीक्षक जनपद सिद्धार्थनगर और अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चंद रावत द्वारा विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया था।
सिद्धार्थनगर की पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 01.09.2022 को जमुआर नाले के पास से समय 09:30 बजे 03 नफर अभियुक्त को पकड़ लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी की रकम एवं अन्य सामान बरामद कर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई है।
पुलिस टीम की पूछ-ताछ का विवरण
पुलिस टीम की पूछ-ताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा दुकान एवं बंद मकानों की दिन में रेकी कर, रात्रि के समय ताला तोड़कर चोरी की घटना करते हैं, सामान को उनके द्वारा नेपाल राष्ट्र में ले जाकर बेच देतें हैं, एवं प्राप्त धनराशि से शौक आदि पूरा करते हैं।
बरामदगी का विवरण
01- रुपये 29400/- नकद (चोरी के)
02- एक अदद आधार कार्ड (चोरी के)
03- 05 बण्डल सिगरेट के (चोरी के)
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण
01- अशोक कुमार पुत्र गंगाराम निवासी भीमापार थाना व जनपद सिद्धार्थनगर 02- विजय पुत्र भोलेनाथ निवासी भीमापार थाना व जनपद सिद्धार्थनगर 03- संतोष पुत्र बुद्धिराम निवासी भीमापार थाना व जनपद सिद्धार्थनगर।
गिरफ़्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण
01- उप-निरीक्षक श्री जीवन त्रिपाठी प्रभारी एस0ओ0जी0 जनपद सिद्धार्थनगर 02- उ0नि0 श्री शेषनाथ यादव प्रभारी सर्विलांस सेल जनपद सिद्धार्थनगर 03- उ0नि0 श्री शशांक सिंह चौकी प्रभारी जेल रोड थाना सिद्धार्थनगर जनपद सिद्धार्थनगर 04- उप निरीक्षक मनोज सिंह थाना सिद्धार्थनगर जनपद सिद्धार्थनगर 05- मु0आ0 राजीव शुक्ला मु0आ0 रमेश यादव, आ0 वीरेन्द्र तिवारी, आ0 पवन तिवारी, आरक्षी अवनीश सिंह, आरक्षी मृत्युंजय कुशवाहा, और जनपद सिद्धार्थनगर 06- आ0 विवेक कुमार मिश्र, आ0 देवेश यादव, अभिनन्दन सिंह, सर्विलांस टीम जनपद सिद्धार्थनगर 07- मुख्य आरक्षी छत्रपति यादव, आरक्षी उदयप्रताप थाना सिद्धार्थनगर जनपद सिद्धार्थनगर।