शोहरतगढ़: पुलिस ने किया पैरामिलिट्री फोर्स के साथ फ्लैग मार्च

May 8, 2023 8:51 PM0 commentsViews: 404
Share news

सरताज आलम


शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। नगर निकाय चुनाव में शांति सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत कस्बा शोहरतगढ़ में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के निर्देश पर एसडीएम सीओ के निर्देशन में पैरामिलिट्री फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया।

सोमवार को नगर निकाय चुनाव को शांति पूर्वक सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत मय एसएसबी टीम मय पुलिस फोर्स के कस्बा शोहरतगढ़ में गड़ाकुल, राम जानकी मंदिर, पुलिस बूथ, इक्कावन तिराहा, प्रेम गली, रमजान गली, सब्जी मंडी, भारत माता चौक, गोलघर, रमजान गली, जामा मस्जिद, छातहरा व छतहरी में दंगा नियंत्रण उपकरण के साथ फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च में एसएसबी से एसआई जीसीले थाना शोहरतगढ़ से एसआई सभाजीत मिश्रा राजेश्वर कुशवाहा अमित शाही महेंद्र चौहान मय फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया गया।

Leave a Reply