परसौना काली मंदिर में सांसद ने लगवाया सोलर लाइट

January 16, 2023 10:28 PM0 commentsViews: 287
Share news

सुशील कुमार सिंह

सिद्धार्थनगर। विकास खंड लोटन के ग्रामसभा परसौना के काली मंदिर परिसर में सांसद जगदम्बिका पाल द्वारा सोलर लाइट लगवाया गया है। सांसद द्वारा सोलर लाइट लगवाने से ग्रामीणों में खुशी है उन्होंने ने संसाद को आभार ज्ञापित किया है।

ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि सासंद पाल के सौजन्य से मुरारी सिंह के प्रयासो द्वारा ग्राम सभा परसौना के काली मंदिर परिसर मे सोलर लाइट लगा है, लाइट लगने से मंदिर परिसर मे रौनक का माहौल है हम ग्राम सभा वासी माननीय लोकप्रिय सासंद जगदम्बिका पाल जी को धन्यवाद ज्ञापित करते है।

इस अवसर पर ग्रामीण रामचन्दर सिंह, विपिन सिंह, धनन्जय सिंह, सोनू सिंह, आदर्श सिंह, पिन्टु सिंह, छोटे सिंह, गोलू सिंह, लोधे, भोला, राजबली, रोहित आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply