महिला आयोग के जनसुनवाई कार्यक्रम में एक दर्जन मामले निस्तारित
आकाश कुमार
सिद्धार्थनगर उप्र राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती इन्द्रासना त्रिपाठी की अध्यक्षता में जनसुनवाई कार्यक्रम जिसमें 11 प्रार्थनापत्रों पर कार्रवाई की गई।
महिला जन सुनवाई कार्यक्रम में महिला थानाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि पिछले 1 नवम्बर से 7 दिसम्बर तक कुल 16 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसके सापेक्ष 11 प्रार्थना पत्रों में सुलह/समझौते के आधार पर निस्तारण करा दिया गया। अवशेष 5 प्रार्थना पत्र आधारहीन होने कारण निरस्त कर दिये गये हैं। कोई प्रकरण विचाराधीन नहीं है।
इस बारे में डिप्टी सीएमओ डा. डीके चौधरी ने बताया कि जनपद में 102 नम्बर की 30 एम्बुलेंस हैं जिसके माध्यम से पिछले 30 दिन में कुल 8763 गर्भवती महिलायें लाभान्वित हुई है तथा 108 एम्बुलेंस से 2409 मरीज लाभान्वित हुए है।
जिला प्रोवेशन कार्यालय से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार घरेलू हिंसा से सम्बन्धित माह अक्टूबर 2016 में अवशेष 28 प्रार्थना पत्र, माह नवम्बर 2016 में 11 प्रार्थना पत्र कुल 39 प्रार्थना पत्रों में 15 मामलें न्यायालय में प्रस्तुत हैं तथा शेष 24 प्रार्थना पत्र लम्बित हैं। उ.प्र. राज्य महिला आयोग की श्रीमती इन्द्रासना त्रिपाठी द्वारा आज कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, धेनसा, विकास खण्ड नौगढ़ का निरीक्षण किया गया।