सोनेलाल पटेल का परिनिर्वाण दिवस भव्यता के साथ मनाया जाएगा- हेमंत चौधरी

October 12, 2021 6:48 PM0 commentsViews: 182
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। मंगलवार को अपना दल (एस) जनपद ईकाई सिध्दार्थनगर की मासिक बैठक पीडब्ल्यूडी डांक बंगला (रेस्ट हाऊस) के सभागार मे मंगलवार दोपहर को सम्पन्न हुआ। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 17 अक्टूबर को अपना दल के संस्थापक सोनेलाल पटेल का परिनिर्वाण दिवस पूरे जिले में भव्यता के साथ मनाया जाएगा।

उक्त बातें अपना दल के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष युवा मंच ने कही। उन्होंने बैठक को बतौर मुख्यातिथि बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ता अभी से पूरी तैयारी मे लग कर तन मन से जनता के बीच मे जाने का काम करे और उनके बीच मे पार्टी की नीतियों को बता कर बहन अनुप्रिर्या पटेल जी के सामाजिक लडाई मे एक साथ खडे होने का आह्वान करे जिससे बहन अनुप्रिर्या पटेल जी के हाथो को मजबूत किया जा सके और हमारी पार्टी को आगे बढने मे मजबूती मिले।

बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विधि मंच शेषमणि प्रजापति ने किया। बैठक मे आरएस पांडे, अंजली चौधरी, श्याम प्रसाद त्रिपाठी, राधेश्याम तिवारी, यार मोहम्मद, नरेंद्र चौधरी, सुमन कुमार मिश्रा, राम कुमार चौधरी, रमजान खान, प्रेम चंद चौधरी, मीना देवी, ज्योति चौधरी, नेहा भारती, पुनीता भारती, सीमा, सुनीता, रुखसाना, मीना, शिवकुमार, सुमित्रा, गीता देवी, डॉ रामधनी चौधरी, दिनेश चौधरी, उषा चौधरी, लवकुश चौधरी, सूर्य प्रकाश चौधरी, अनिल चौधरी, दिलीप चौधरी, कमलेश प्रजापति, चंद्रभान, विनय जायसवाल, कृपाशंकर सिंह, अतुल गुप्ता, कृष्ण कुमार, अमर चौधरी, शमशाद, दीपक, वसीयुल्लाह आदि भारी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply