पुलिस अधीक्षक ने किया शोहरतगढ़ थाने के नवनिर्मित मेन गेट का उदघाटन

May 18, 2023 6:23 PM0 commentsViews: 195
Share news

सरताज आलम


शोहरतगढ़़, सिद्धार्थनगर। पुलिस स्टेशन शोहरतगढ़़ पर बने नवनिर्मित मेन गेट का उदघाटन पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर अमित कुमार आनन्द ने फीता काटकर किया। शोहरतगढ थाने का गेट काफी पुराना और क्षतिग्रस्त हो गया था। जिस पर शोहरतगढ़ प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार पाण्डेय की मौजूदगी मे थाने पर बड़ा गेट का निर्माण किया गया।

थाना शोहरतगढ़ मे पुलिस आवास के लिए नवनिर्मित बिल्डिंग और थाने के चारो तरफ बाउन्ड्री वाल के साथ अब सुसज्जित बडा गेट भी हो गया, जिससे शोहरतगढ़ थाने की पुलिस मे खुशी व्याप्त है। इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी जयराम, शोहरतगढ़ प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार पाण्डेय, एसआई रमा यादव, एसआई शेषनाथ यादव, खुनुवा पुलिस चौकी इंचार्ज महेन्द्र चौहान, पल्टादेवी चौकी इंचार्ज कुंवर वीरेंद्र, सीओ सर्किल के सभी दरोगा, व्यापार मंडल शोहरतगढ़ के साथ प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष डा.पवन मिश्र और तमाम कांस्टेबल, चौकीदार मौजूद रहें।

Leave a Reply