एसपी ने किया परेड व पुलिस लाइन का निरीक्षण
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर । पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने पुलिस लाइन सिद्धार्थनगर के परेड ग्राउंड में हो रहे परेड की सलामी लेने के साथ ही परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने रिक्रूटों को जरूरी टिप्स भी दिए।
जानकारी अनुसार सुबह तड़के ही एसपी डा. धर्मवीर सिंह पुलिस लाईन स्थित परेड ग्राउंड में पहुच गए और परेड की सलामी ली। तत्पश्चात प्रशिक्षण हेतु आए आरटीसी रिक्रूटों का भी निरीक्षण किया।
एसपी ने पुलिस लाईन के आरटीसी परिसर, बैरक, भोजनालय, स्नानागार का निरीक्षण किया तथा साफ सफाई हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जो भी कमी पाई गई उसके संबंध में तत्काल संबंधित को आदेशित किया गया ।