गोरखपुर में ब्राह्मण मतदाताओं ने डुबाई सपा उम्मीदवार की लुटिया, सीपी चंद जीते
विशेष संवाददाता
गोरखपुर। मंडल की एमएलसी सीट पर सपा से बगावत कर मैदान में उतरे सीपी चंद चुनाव जीत गये हैं। आज सम्पन्न हुई मतगणना में सीपी चंद को 3035 मत मिले। जबकि उनके प्रतिद्वंदी सपा के जेपी यादव का मात्र 1432 मत ही मिल सके।
कपिलवस्तु पोस्ट ने पहले ही यह आशंका व्यक्त कर दी थी कि इस चुनाव में ब्राह्मण व राजपूत मतों का गठजोड़ इस बार सपा की राह में रुकावट बनने जा रहा है। अन्ततः वही हुआ और गोरखपुर में समाजवादी पार्टी की लुटिया डूब कर ही रही।
समाजवादी पार्टी की रणनीति में पलीता लगाया ब्रहमण मतों ने। बसपा प्रत्याशी लाल अमीन ने जिस दिन पार्टी को धोखा देकर अपना पर्चा वापस लिया, सपा को धूल चटाने की जिम्मेदारी उसी दिन गोरखपुर में बसपा के ब्राहृमण खेमे ने ले ली थी।
सीपी चंद के बगावत के बाद पंडित हरिशंकर तिवारी और बसपा के दिग्गज गणेश शंकर पांडेय ने सपा के दबाव में लाल अमीन के धोखे को गंभीरता से लिया। उन्होंने ब्राह्मण समाज में यह भावना भरी, कि गोरखपुर की राजनीति में इस समाज के हित बसपा में ही सुरक्षित है। इसके लिए जरूरी है कि सपा को करारी शिकस्त दी जाये।
एक राजनीतिक परिवार से निकले सीपी चंद भी राजनीति के मजबूत खिलाड़ी हैं। वह जेपी यादव को टक्कर देने में सक्षम तो थे, लेकिन सत्ताधारी दल के उम्मीदवार को निर्णायक पराजय दे पाने की हालत में न थे।
दूसरी तरफ तिवारी-पांडेय खेमा सीपी की जीत के माध्यम से सपा को हरा कर अपनी महत्ता बढ़ाने की कोशिश में था। इस खेमे ने गोरखपुर की सीट पर जिस प्रकार जेपी यादव को शिकस्त देने में भूमिका अदा की है, उससे बसपा के दरबार में उनकी हैसियत निश्चित बढ़ेगी। आने वोल दिन में यह खेमा गोरखपुर की राजनीति में और महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा।