एसपी आफिस में लगी आग, आठ लाख का नुकसान

March 3, 2016 1:56 PM0 commentsViews: 173
Share news

अजीत सिंह

पुलिस कार्यालय का जला हुआ कमरा

पुलिस कार्यालय का जला हुआ कमरा

सिद्धार्थनगर। यहां पुलिस कप्तान की आफिस में बीती रात आग लग गई, जिसमें तमाम सामान जल कर रख हो गये। भारे में लगी आग से लाखों का नुकसान हुआ है। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है। आग के सिर्फ कमरे तक सीमित रहने से बड़ा हादसा होने से बच गया।

बताया जाता है एसपी आफिस के कार्यालय खंड के एक कमरे मे आग लगी। जिससे वहां रखे सारे फर्नीचर, कर्इ्र कम्प्यूटर आदि जल कर राख हो गये। गनीमत रही कि कार्यालय के उस कमरे में महत्वपूर्ण दस्तावेज नहीं थे।

एसपी आफिस कार्यालय के मुताबिक रात में किसी वक्त शार्ट सर्किट से आग लगी। चूकी कमरे में अभिलेख नहीं थे। इसलिए आग भड़क न सकी। और सिर्फ उसी कमरे में रखे सामानों का नुकसान हुआ।

सुबह विभाग को घटना की जानकारी हुई। अगर फैलती तो बड़ा नुकसान हो सकता था। पुलिस के मुताबिक इस घटना में कुल २८ अदद सामान जलें हैं। जिससे ८ लाख का नुकसान हुआ है।

 

Leave a Reply