स्पोर्ट कालेजों के बंद होने से दम तोड़ रहीं खेल प्रतिभाएं

November 9, 2021 12:09 PM0 commentsViews: 94
Share news

 

 

ओजैर खान

बढ़नी, सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश के स्पोर्ट्स कालेजों के हास्टल बंद पड़े है । जिसके कारण विभन्न आयु वर्ग की प्रतियोगिताओ में प्रतिभाग लेने से वंचित भी होना पड़ रहा है ऐसे में खिलाड़ियो से क्या आशा  किया जा सकता है। देश, प्रदेश के लिये कैसे मैडल लाएंगे।

उक्त विचार उत्तर प्रदेश वालीबाल संघ कोषाध्यक्ष एवं जिला वालीबाल संघ के सचिव  मोहम्मद इब्राहिम ने ब्यक्त करते हुऐ कहा कि प्रशिक्षक नियुक्त न होने कै कारण खिलाड़ियों को उचित मार्ग दर्शन नहीं मिल पा रहा है। जिसके कारण खिलाड़ी विभिन्न प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं और हर खेल में पराजय का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि यह स्थिति बहुत दुखदायी है सरकार को इस विषय में सोचना चाहिए।

सचिव मोहम्मद इब्राहीम ने कहा कि सरकार को चाहिए कि अविलंब स्टेडियम में प्रशिक्षक नियुक्त करने एवं स्पोर्ट्स कालेजों के हास्टलों को खोलनाका कार्य करे, जिससे खेल खिलाड़ियों का विकास हो सके तथा वे अपने अच्छे खेल का प्रदर्शन कर सकें। इससे खेल की दुनियां में देश और प्रदेश का मान बढ़ सके।

 

 

Leave a Reply