SSB दरोगा के क्रेडिट कार्ड से हो गया 50 हजार का फ्राड, साइबर सेल ने कराया वापस
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। एसएसबी के एक निरीक्षक के क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा 49712 रुपये का फ्राड कर लिया गया। इसकी जानकारी पुलिस विभाग के साइबर सेल भी होने पर तत्काल एसएसबी जवान का पैसा उसके खाते में वापस कराया। एसएसबी जवान द्वारा नवागत एसपी, एएसपी, सीओ समेत साइबर पुलिस की सराहना की जा रही है।
जिले में दो दिन पहले तैनात पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। उसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चन्द रावत, सीओ प्रदीप यादव के नेतृत्व में प्रभारी साइबर सेल पंकज पाण्डेय व टीम साइबर सेल द्वारा एसएसबी निरीक्षक के साथ फ्राड हुए रूपये कुल 49712 रुपये को त्वरित कार्यवाही करते हुए निरीक्षक के खाते में 48500 रूपये वापस कराये गए।
धनराशि बरामद कराने वाली साइबर पुलिस टीम
1- उप निरीक्षक पंकज पाण्डेय प्रभारी साइबर सेल सिद्धार्थनगर
2- आरक्षी अतुल चौबे साइबर सेल जनपद सिद्धार्थनगर
3- आरक्षी आशुतोष जायसवाल साइबर सेल जनपद सिद्धार्थनगर
4- आरक्षी अजय यादव साइबर सेल जनपद सिद्धार्थनगर।