अपहरण मामला: एसएसबी ने पकड़ा आरोपी, पीड़िता भी बरामद
ओज़ैर खान
सिद्धार्थनगर। जोगिया उदयपुर थाना क्षेत्र में हुई एक युवती के अपहरण के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जोगिया थाना क्षेत्र से फरार चल रहे मुख्य आरोपी अब्दुल और अपहृत युवती सिखा को बढ़नी बॉर्डर पर एसएसबी की 50वीं वाहिनी ने चेक पोस्ट पर पकड़ लिया है।
पुलिस के अनुसार, जोगिया उदयपुर थाने में एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी 19 वर्षीय बेटी मंजू और गांव की एक 21 वर्षीय लड़की शिखा को अब्दुल नामक व्यक्ति और उसके साथियों ने बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। पुलिस ने इस मामले में अब्दुल, पवन और शिब्बू के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
एसएसबी के जवानों ने बढ़नी बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान अब्दुल और सिखा को संदिग्ध हालत में देखा और उन्हें पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने अपराध कबूल कर लिया। एसएसबी के लोगों ने जोगिया थाना प्रभारी रामाकांत यादव को इसकी जानकारी दी और मौके पर पहुंचे जोगिया थाने के की पुलिस टीम को दोनों युवक युवती को जोगिया थाने के हवाले कर दिया।
एसएसबी की 50वीं वाहिनी बढ़नी के प्रभारी सहायक कमांडेंट उमेश जाधव ने बताया कि एसएसबी के जवानों की सतर्कता के कारण अपहृत युवती को बचा लिया गया है और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अब अब्दुल से पूछताछ कर रही है और इस मामले में अन्य लोगों की संलिप्तता की जांच की जा रही है।