एसएसबी के हाथों 10 किलो चरस के साथ तस्कर धराया, किमत दो करोड़

December 16, 2018 4:54 PM0 commentsViews: 279
Share news

निज़ाम अंसारी


एसएसबी 50वीं वाहिनी के जवान रविवार दोपहर को गश्त कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर महादेव बुजुर्ग रेलवे स्टेशन के पास एक व्यक्ति को रोक लिया और उसकी तलाशी लेने पर उसके झोले से 10 के किग्रा चरस बरामद हुआ।

बरामद चरस का अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित मूल्य दो करोड़ रुपये आंका गया गया है। पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम सोमदत्त कोहार पुत्र स्व. मनोरथ कोहार निवासी डबरा वार्ड नम्बर पांच थाना कृष्णानगर जनपद कपिलवस्तु नेपाल बताया है।

इस दौरान महादेव बुजुर्ग बीओपी प्रभारी उप निरीक्षक वरुण कुमार, हेड कांस्टेबल बबला पाल, कांटेबल विकास, मृत्युंजय राय, नन्दन कुमार, संजीत कुमार मौजूद थे।

Leave a Reply