एसएसबी ने किया चाइनीज मटर सहित 13 लाख का तस्करी का माल बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

September 24, 2020 4:21 PM0 commentsViews: 1008
Share news

निजाम जीलानी

ककरहवा,सिद्धार्थनगर। नेपाल सीमा से सटे भारती; क्षेत्र के ककरहवा कस्बे के पास से एसएसबी  ने नेपाल से लाई जा रही भारी मात्र में मटर के साथ तस्करी में प्रयुक्त पिकअप बरामद कर दो तस्करों को पकड़ा है।मअर चीन की पैदावार बताई जाती है।पकड़े गये तस्करों में  एक नेपाल का निवासी बताया गया है। बरामद वस्तुओं की कीमत १३ लाख से अधिक बताई जाती है।

बताया जाता हैकि सशस्त्र सीमा बल ने कल 4200 किलोग्राम मटर व पिकअप दो साईकिल के साथ तस्करो को दबोचा 43 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी ककरहवा की नाका पार्टी ने पिलर संख्या 544(36) के पास भारत नेपाल सीमा के करीब  4200 किलोग्राम मटर से लदा पिकअप दो तस्करो के साथ  गिरफ्तार किया है।

 जिनकी पहचान वीरेंदर पुत्र राम सेवक निवासी बसंतपुर थाना मोहना जनपद सिद्धार्थनगर एवं अलगू यादव पुत्र अवध राम तारानगर कपिलबस्तु (नेपाल )के रूप मे हुई है। जब्त किये गए सामान को सीमा शुल्क कार्यालय ककरहवा को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया जिसकी कुल कीमत 13,50,000/-रुपये आँकी गई है। गश्त पार्टी मे उप निरीक्षक अमृतलाल, अशोक कुमार, नितेश कुमार, राकेश कुमार आदि मौजूद रहे। 

Leave a Reply