पांच व्यक्ति जेल‚ साठ वाहनों का चालान‚ साढ़े आठ हजार की नगदी वसूली
अनीस खान
अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर डॉ0 धर्मवीर सिंह के आदेश पर अपर पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द् मिश्र के कुशल पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 21-02-2018 को पुलिस द्वारा कृत कार्यवाही ।
चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत जनपदीय पुलिस द्वारा 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जनपदीय पुलिस द्वारा मोटर वाहन अधिनियम में कार्यवाही – दिनांक 20-02-2018 को जनपदीय पुलिस द्वारा शातिर अपराधियों, संदिग्ध व्यक्तियों, संदिग्ध वाहनों के विरूद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया, अभियान के अन्तर्गत 60 वाहनों का चालान कर 8500/- रुपये शमन शुल्क वसूल किया गया ।
थाना उसका जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा अभियुक्तगण (1)- मनोज जयसवाल पुत्र रमाशंकर जयसवाल (2)- श्यामदेव पुत्र दयाराम (3)-रामकिशुन पुत्र मथुरा साकिन रानीगंज थाना उसका जनपद सिद्धार्थनगर के कब्जे से मालफड-45/- रू0, जामा तलाशी -135/ रू0 तथा ताश के 52 पत्ते बरामद कर थाना स्थानीय पर 13 जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।