स्टाफ नर्स के आवास में रहस्यमय हालात में उसके निजी ड्राइवर की लाश पाई गई

February 21, 2021 4:12 PM0 commentsViews: 1573
Share news

निज़ाम अंसारी

 

मधु के आवास को सील कर रखवाली करती पुलिस

 

शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शोहरतगढ़ के आवासीय परिसर में मधु समीदा नामक स्टाफ नर्स के  आवास में उनके पर्सनल ड्राइवर की रहस्यमय परिस्थितियों में लाश पाये जाने की खबर से अस्पताल के कर्मचारी व डॉक्टर हतप्रभ हैं। ड्राइवर की लाश  मिलने की घटना शहर भर में चर्चा का विषय बनी हुई है। मृतक का नाम डब्ल्यू था उम्र लगभग 32 वर्ष  बताई जाती है। घटना आज रविवार  सुबह की है। मौके पर शोहरतगढ़ थानाध्यक्ष ने फोरेंसिक टीम के साथ अस्पताल पहुंचकर नर्स का कमरा सील कर दिया है। घटना की खबर पर उच्चाधिकारी मौके पर रवाना हो गये हैं।

बताया जाता है कि सुबह लगभग साढ़े नौ बजे नर्स मधु को पता चला कि कि उसके बगल के रूम से में उसके निजी चालक डब्ल्यू के मोबाइल की घंटी बज रही है मगर फोन रिसीव नहीं हो रहा है। निरंतर घंटी बजते देख मधु खुद उठ कर चालक उब्ल्यू के कमरे में गई औा उसे सोता जान कर मोबाइल काल रिसीव किया। इसके बाद उसे कुछ महसूस हुआ। उसने गौर से देखा तो ड्राइवर मरा हुआ था। इसके बाद उसने घटना की जानकारी पुलिस व अपने विभाग के अफसरों की दी। बहां बता दें कि मधु के आवास में दो रूम था, जिसमें एक में और दूसरे में डब्ल्यू का शयन कक्ष था।

इस बारे में 40 वर्षीया नर्स मधु का कहना है कि घटना की रात लगभग 9 उनका ड्राइवर डब्लू उनके साथ बैठा हुआ था। मधु ने उससे खाने को पूछा तो उसने मना कर दिया। इसके बाद वह अपने बेडरूम को लॉक करके सो गईं। उसके बाद उसने  दूसरे दिन सुबह डब्ल्यू की लाया ही देखा। फिर उन्होंने अपने आवास के सामने रह रहे फार्मासिस्ट प्रेमचंद गुप्ता को आवाज देकर बुलाया और डब्लू के मृत शरीर को दिखाया प्रेमचंद ने  डॉ राकेश मौर्य को सूचना दी और राकेश ने चिकित्साधीक्षक डॉ पी के वर्मा ने सीएमओ और थानाध्यक्ष को फोन से सूचना दी मौके पर फोरेंसिक टीम के साथ सी ओ शोहरतगढ़ और एस ओ घटना की जांच कर रहे हैं

स्टाफ नर्स मधु ने बताया कि उनका ड्राइवर नशेड़ी था। इसके बावजूद ड्राइवर और नर्स में काफी प्रगाढ रिश्ते थे थे। वह पूरी तरह अपनी मालकिन के प्रति वफादार था तथा गाडी चलाने के अलावा उनकी हर सुविधा मतलब खाना पीना सबका ध्यान रखता था। फिलहाल घटना के बारे में शहर में तरह तरह की कयासबाजियां और कहानियां चल रही हैं और पुलिस स्टाफ नर्स मधु का भी कमरा साल कर मामले की तह में जाने के प्रयास में लगी हुई है।

Leave a Reply