…… और सड़क पर धूं-धूं कर जल गयी बाइक, देखें कपिलवस्तु पोस्ट का वीडियो

December 2, 2015 1:11 PM0 commentsViews: 411
Share news

सोनू ख़ान

सिद्धार्थनगर जिला मुख्यालय पर हनुमानगढ़ी के सामने बुधवार को पूर्वान्ह 11.30 बजे एक बाइक धूं-धूं कर जलने लगी। जब तक वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते, बाइक पूरी तरह राख हो गयी।

दरअसल यह हादसा उक्त वक्त हुआ, जब बबलू आटो सेंटर नामक दुकान पर एक डिस्कबर बाइक मरम्मत के लिए आयी थी। मैकेनिक सेल्फ लेकर बाइक स्टार्ट की कोशिश कर रहा था कि अचानक बाइक में स्पार्क हुआ और उसमें आग लग गयी। इस घटना की वीडियों रिकार्डिंग कपिलवस्तु पोस्ट ने किया है।

Leave a Reply