विभाग को जागीर समझने वाले अफसरों को सबक सिखायेगा कर्मचारी महासंघ
संजीव श्रीवास्तव
मंगलवार को सिद्धार्थनगर जनपद मुख्यालय पर आयोजित राज्य कर्मचारी महासंघ की बैठक में जोनल महामंत्री रणवीर सिंह एवं जिलाध्यक्ष जय गोविंद यादव ने कहा कि यहां पर कुछ अफसर ऐसे हैं जो विभाग को अपनी जागीर समझ रहे हैं। ऐसे अफसर अपने अधीनस्थों का अनावाश्यक रूप से उत्पीड़न करते हैं। अब ऐसे अफसरों को महासंघ सबक सिखायेगा।
पीडब्लूडी के निरीक्षण भवन परिसर में आयोजित बैठक में दोनों नेताओं ने कहा कि कई अफसर कर्मचारियों की जायज मांगों पर भी ध्यान नहीं देते हैं। उदाहरण देते हुए नेताओं ने कहा कि लोनिवि सिद्धार्थनगर में कार्यरत टिडडी प्रसाद के सेवानिवृत्त के तीन वर्ष बाद भी उनके देयकों का भुगतान नहीं हो पाया है। अफसर के अड़ियल रुख के कारण उनका परिवार भुखमरी के कगार पर है।
उन्होंने कहा कि धनाभाव के कारण टिडडी प्रसाद की मौत हो गयी और उनके अंतिम संस्कार के लिए परिवार वालों को कर्ज लेना पड़ा। यह घटना विभाग ही नहीं, समूचे प्रशासन के लिए शर्म की बात है। बैठक के अंत में कर्मचारियों ने जिलाधिकारी से मामले में हस्तक्षेप कर टिडडी प्रसाद के पेंशन व अन्य देयकों के भुगतान की मांग की और अविलम्ब भुगतान ने होने पर आंदोलन का भी ऐलान किया।
इस अवसर पर गोविंद पांडेय, महेन्द्र मिश्रा, सीताराम यादव, राघवेन्द्र मिश्रा, दीपक श्रीवास्तव, सुरेश यादव, राममिलन पासवान, राजकुमार श्रीवास्तव, सुभाष त्रिपाठी, बाबूलाल, राजेश कुमार आदि की उपस्थिति रही।