स्टेशन रोड के अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुल्डोजर

June 19, 2022 5:58 PM0 commentsViews: 720
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। नगर पालिका परिषद सिद्धार्थ नगर के अंतर्गत स्टेशन रोड पर सिद्धार्थ तिराहा से लेकर बुद्ध विद्या पीठ डिग्री कालेज तक  प्रशासन का बुलडोजर चला जिससे अवैध अतिक्रमण को तोड़ दिया गया।

उप जिला अधिकारी सदर प्रदीप कुमार यादव के नेतृत्व में प्रातः आठ बजे से तहसीलदार सदर राम ऋषि रमन राजस्व व पुलिस के टीम के सिद्धार्थ तिराहा पर पहुँचे। वहाँ पाँच बुलजोजर खड़ी थी नगर पालिका परिषद के कर्मचारीयो द्वारा सैकड़ो अतिक्रमण कारियो का बुलडोजर से अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सदर प्रदीप कुमार यादव, प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह, उप निरीक्षक चंदन कुमार सहित पर्याप्त फोर्स उपस्थित रहा।

राजस्व टीम में नायब तहसीलदार माधुर्य यादव, राजस्व निरीक्षक सदर शीतल प्रसाद द्विवेदी, क्षेत्रीय लेखपाल राहुल त्रिपाठी, अब्दुल गफ्फार, गणेश त्रिपाठी, अनूप यादव, रामकरन गुप्ता, राजेश मिश्रा, कमलेश पाण्डेय, पंकज मिश्रा, अजय वर्मा, कृष्णा नन्द चौधरी, देवेन्द्र त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे। उप जिलाधिकारी प्रदीप कुमार यादव ने कहा कि कोई भी अवैध अतिक्रमण किया तो उसके विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण हर हाल में हटाया जाएगा। अवैध अतिक्रमण हटवाना शासन के प्रथमिकता में है।

Leave a Reply