वेतन भुगतान को लेकर बिजली कर्मियों ने जेई और सहायक अभियंता को कुर्सी पर बांध कर बंधक बनाया
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ के परसिया पावर हाउस पर आंदोलन कर रहे संविदा कर्मियों ने कल अपने ही जेई और एसडीओ को बंधक बना लिया। घंटों बाद उन्हें वेतन भुगतान के वायदे के बाद ही रिहा किया गया।
बताया जाता है कि वेतन भुगतान को लेकर हड़ताल कर रहे संविदाकर्मियों को मनाने के लिए जेई सुनील कुमार और एसडीओ रितेश प्रसाद कल दोपहर में परसिया पावर हाउस पहुंचे। वहां बातचीत के दौरान आंदोलन कर रहे संविदा बिजली कर्मी उग्र हो गये और उन्होंने दोनों अभियंताओं को वहीं कुसी पर बांध दिया।
बताते हैं कि इस खबर से विभाग में हड़कम्प मच गया। अफसरों की तमाम कोशिशों के बावजूद कर्मी उन्हें रिहा करने को तैयार नहीं हुए। इस दौरान वहां नारेबाजी भी होती रही। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ भी जुट गई।
बताया जाता है कि तकरीबन तीन बजे पूरी जानकारी अधीक्षण अभियंता बस्ती को दी गई। इस पर उन्होंने आंदोलनकारी कर्मचारियों से बात की और उनका दस माह का बकाया वेतन जल्द देने का वादा किया। इसके बाद इंजिनियरों को रिहा किया गया।
इससे पूर्व कर्मियों ने वहां सभा भी की और चेतावनी दिया कि वादे के मुताबिक अगर दस दिनों में वेतन भगुतान नहीं हुआ तो वह पावर हाउस की पूरी सप्लाई ठप कर देंगे।
प्रदर्शन और सभा में संविदाकर्मी राधेश्याम, रामदेव, महमूद, राजेश कुमार, राजबली, बुधिराम, प्रमोद सिंह, अरविंद चौधरी, मनोहर प्रसाद, विजय कमार आदि शामिल रहे। एक अन्य जेई सुनील कुमार यादव ने बताया कि वेतन भुगतान संबंधी पत्र मुख्यालय को भेजा जा रहा है।