तीन साल गैप करने वालों को नहीं मिलेगा दाख़िला, एडमिशन की अंतिम तारीख 10 सितंबर
“सिद्धार्थ यूनिवर्सिटी, कपिलवस्तु के कुलपति डा. रजनीकांत पांडेय ने कहा है कि जिन छात्रों के अकादमिक रिकॉर्ड में तीन साल का गैप है, उन्हें यूनिवर्सिटी में दाखिला नहीं मिलेगा। डॉक्टर रजनीकांत ने यह घोषणा एक हाईलेवल की मीटिंग के बाद की। मीटिंग में यूनिवर्सिटी से संबंद्ध श्रावस्ती और बलरामपुर जनपद के स्ववित्तपोषित कॉलेजों के प्रबंधक और प्रोफेसर शामिल हुए।”
कुलपति डॉक्टर रजनीकांत पाण्डेय ने कहा कि वर्ष 2015-16 में तीन साल से गैप कर चुके छात्रों का प्रवेश नहीं लिया जायेगा। रेगुलर छात्रों के लिए सभी विषयों में दाख़िले की अंतिम तिथि 10 सितम्बर है। इसके बाद आवेदन करने वालों को प्रवेश नहीं मिलेगा।
प्राचार्यों एवं प्रबंधकों को इस दौरान शैक्षिक कैलेण्डर, पाठ्यक्रम, महाविद्यालय से विश्वविद्यालय तक आने का रूट चार्ट, कार्यरत शिक्षकों का सम्पूर्ण विवरण, संचालित विषयों की शासन द्वारा निर्गत संबद्धता पत्र सहित अन्य बिन्दुओं पर चर्चा हुई। मीटिंग में उप कुलसचिव अखिलेश पाल सहित दो ज़िलों के 12 प्रबंधक और प्राचार्य शामिल हुए।
सिद्धार्थ यूनिवर्सिटी में बीकॉम प्रथम वर्ष में 151 छात्रों के पहले 80 छात्रों के लिए हो रही कांउसिंलग में सोमवार तक विभिन्न जनपदों के 52 छात्रों ने अपने आनलाइन आवेदनों के साथ प्रमाण पत्रों की जांच कर प्रवेश लिया। प्रवेश अध्यक्ष सुरेन्द्र मिश्र की अध्यक्षता में सभी सदस्यों ने सहभागिता निभायी। इसकी पुष्टि उप कुलसचिव अखिलेश पाल ने की है।