वित्त मंत्री का निकाला जनाजा, सर्राफा व्यापारियों का विरोध 15वें दिन भी जारी, पुतला भी फूंका

March 17, 2016 9:50 PM0 commentsViews: 724
Share news

ओजैर खान

bagu

बढनी, सिद्धार्थ नगर।  एक्साइज डियूटी बढ़ाने के विरोध में उपनगर  बढ़नी कस्बे के सर्राफा व्यापारियो ने आज 15वें दिन  दुकानें बन्द करके सडकों पर उतर  वित्त मंत्री की सांकेतिक शव यात्रा नगर के सडकों पर निकाल  कर स्थानीय मालगोदाम चौराहे पर उनका पुतला दहन किया  समर्थन में नगर के भाजपा, सपा नेताओ सहित नगर के सभी स्वर्ण व्यापारियों के साथ  अन्य लोगों ने भी इस विरोध  प्रदर्शन में हिस्सा लिया।

पिछले 15 दिनो से एक्साइज डयूटी को बढाने को लेकर  सर्राफा व्यवसायी लगातार विरोध जता रहे हैं, इसी क्रम में गुरूवार  को उपनगर बढ़नी में  त्रियुगीनाथ अग्रहरि व सपा नेता निसार बागी के नेतृत्व में दर्जनों की तादाद में लोगो का विरोध सडकों पर देखने को मिला।

दुकानें बन्द व हड़ताल के चलते खरीददारी करने वाले लोगों को भी दिक्कतों का सामना करते देखा गया। इस दौरान राधेश्याम अग्रहरि, विमल अग्रहरि, दिनेश वर्मा, गोरख प्रसाद अग्रहरि, अजमत अली, सुनील वर्मा, बरकत अली, कन्हैया वर्मा, शशांक अग्रहरि, सरजू जायसवाल,  अमन सोनी, दीपक, निसार अहमद बागी, आरिफ पठान गोपाल संजीव आदि स्वर्ण व्यापारी मौजूद रहे ।

 

 

Leave a Reply